Gadar 2 Director Anil Sharma Reacts On Ameesha Patel Allegation: अमीषा पटेल के मिसमैनेजमेंट और पैसे न देने वाले आरोपों पर 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने रिएक्ट किया है. एक न्यूज वेब साइट के साथ बातचीत में उन्होंने सभी आरोपों को झूठा बताया.
अनिल शर्मा ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये सब क्यों कहा. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि ये सब झूठ है, इनमें से कुछ भी सच नहीं है. साथ ही मैं अमीषा पटेल को धन्यवाद भी देना चाहूंगा. उन्होंने मेरे प्रोडक्शन हाउस को मशहूर बना दिया. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? हमारे नए प्रोडक्शन हाउस को मशहूर बनाने के लिए मैं उन्हें शुक्रिया हूं.'
कुछ दिनों पहले अमीषा ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उनके जरिए अनिल और उनके प्रोजक्शन हाउस पर शूटिंग के दौरान हुए मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा कि मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स को उनके पैसे भी नहीं मिले.
ये भी देखिए: Jawan Trailer: Shah Rukh Khan की फिल्म से Nayanthara का फर्स्ट लुक हुआ वायरल? देखिए ये फोटो