फिल्म ‘आदिपुरुष’ ( Adipurush) में ‘बाहूबली’ यानी प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. ‘बाहूबली’ के राम अवतार की एक झलक निर्देशक ओम राउत (Om Raut) ने शेयर की है, जिसको देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं. राम नवमी के मौके पर ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा प्रभास का फर्स्ट लुक शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में ओम राउत ने फैंस को राम नवमी की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही वीडियो में लिखा है कि फैंस की तरफ से बनाए गए फिल्म ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर्स.
ये भी देखें:Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: मुंबई के इस शानदार होटल में होगा ग्रैंड रिसेप्शन, डेट भी आई सामने
वीडियो को शेयर करते हुए ओम राउत ने ट्वीट कर लिखा, ‘उफनता वीरता का सागर, छलकती वात्सल्य की गागर. जन्म हुआ प्रभु श्री राम का, झूमे नाचे हर जन घर नगर’.