फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) अपनी अपकमिंग फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' (Gandhi Godse: Ek Yudh) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल में ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद इस पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है और अब डायरेक्टर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
संतोषी ने पुलिस को लिखी चिट्ठी में कहा कि, 'मैं इस पत्र के जरिए आपको बताना चाहता हूं कि फिल्म 'गांधी गोडसे' की रिलीज से पहले हमने 20 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, तभी वहां ग्रुप में कुछ लोग पहुंचकर हंगामा करने लगे. इसके बाद मुझे कई बार धमकियां मिलीं और फिल्म का प्रमोशन बंद करने को कहा गया. इन घटनाओं के बाद मैं काफी असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मुझे और मेरी फैमिली को सुरक्षा दी जाए.'
बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर ने ही लिखा है. फिल्म में गांधी और गोडसे बीच की कहानी को दिखाई गई है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर रिलीज की जाएगी.
ये भी देखिए: Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: करीना कपूर से कार्तिक आर्यन और कियारा तक ने कपल को दी बधाइयां