सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) अपने रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के एक्शन सीन्स को लेकर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कई खुलासे अपने हाल के इंटरव्यू में किए हैं.
फिल्म में बर्फ की परत पर हाई स्पीड बाइक से चेस करने वाले सीन के बारे में सिद्धार्थ ने दावा किया कि ये एक ऐसा सीन है जिसे पहले किसी भी भारतीय फिल्म में नहीं दिखाया गया होगा. बता दें कि ये सीन दुनिया की सबसे गहरी झील बाइकल झील पर फिल्माया गया है.
सिद्धार्थ ने कहा कि, 'फिल्म 'पठान' के लिए हमने ऐसे एक्शन सीक्वेंस शूट किया है जिन्हें अब तक किसी भी भारतीय फिल्म में कभी शूट नहीं किया गया है. साइबेरिया में जमी हुए बाइकल झील पर शूट किया गया हाई स्पीड बाइक चेस सीक्वेंस लोगों को अपनी सीटें थामने पर मजबूर कर देगा.'
आगे सिद्धार्थ ने कहा कि, 'इस भारी जोखिम वाले सीक्वेंस को शूट करने के लिए सभी जरूरी उपकरण मास्को से मंगवाए गए जो वहां से करीब दो हजार किमी दूर है. ये शूटिंग आसान नहीं थी लेकिन हमारी काबिल और उत्साही प्रोडक्शन टीम ने इस पूरा किया. हमने जमी हुई बर्फ और कड़कड़ाती ठंड पर सबसे विजुअली शानदार चेज सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की.'
यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Sushant Singh Rajput के डॉग फज का हुआ निधन, बहन Priyanka Singh ने दी जानकारी