साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) का नया गाना 'ना रेडी' (Naa Ready) हाल में रिलीज किया गया था. जिसके बाद हाल में ही चेन्नई के एक सोशल वर्कर ने फिल्म और विजय के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद विजय और टीम ने 'लियो' के पहले गाने में एक धूम्रपान डिस्क्लेमर जोड़ दिया है. बता दें कि फिल्म के इस पहले गाने को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विजय को स्क्रीन पर धूम्रपान करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 2007 में जब फिल्म 'पोक्किरी' रिलीज़ हुई तो अंबुमणि रामदास ने भी एक्टर की आलोचना की. 2011 में फिर से विजय को 'थुप्पक्की' में धूम्रपान दृश्यों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा.
फिल्म के गाने को खुद विजय ने म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध के साथ मिलकर गाया है. 'लियो' की बात करें तो यह एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में थलपति विजय, संजय दत्त और तृषा लिड रोल में हैं. फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की फिल्म 'Jawan' का टीजर इस दिन होगा रिलीज, Atlee कर रहे हैं धमाकेदार प्लानिंग