लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बाद बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का जाना म्यूजिक इंडस्ट्री को सदमा दे गया है. 69 की उम्र में बप्पी दा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. डिस्को किंग के जाने से सेलेब्स, फैंस के साथ उनका परिवार भी गमगीन है. बप्पी दा का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया जहां बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारे डिस्को किंग के आखिरी दर्शन को पहुंचे थे.
बप्पी लहरी का पार्थिव शरीर उनके जुहू स्थित घर से सुबह 10 बजे के करीब निकला था. उनकी अंतिम यात्रा में कई सेलेब्स शामिल हुए थे. विद्या बालन, शक्ति कपूर, भूषण कुमार, शान, मीका सिंह, उदित नारायण (Vidya Balan, Shakti Kapoor, Bhushan Kumar, Shaan, Mika Singh, Udit Narayan) बप्पी दा को आखिरी विदाई देने पहुंचे थे. बप्पी दा का अंतिम संस्कार मुंबई के पवनहंस श्मशान श्मशान घाट में किया गया.
बेटे बप्पा लहरी (Bappa Lahiri), जो अमेरिका में रहते हैं, गुरुवार सुबह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई पहुंचे. बप्पी दा आज पंचतत्व में विलीन हो गए.
सबसे चहेते बप्पी लहरी यूं अपने चाहने वालों को छोड़कर चले जाएंगे किसी ने नहीं सोचा था. अपने आइकॉनिक गानों की बदौलत वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.
ये भी देखें : Throwback: पुराने दिनों की यादे ताजा करते रहते थे Bappi Lahiri, देखिए उनकी अनदेखी तस्वीरें