Disha Patani And Tiger Shroff: एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को साथ ट्रेवल करते हुए स्पॉट किया गया है. दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ देखा गया है. दोनों एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए. दोनों ने मैट्रिक फाइट नाइट (Matric Fight Night) को एन्जॉय किया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मौके पर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff)भी नजर आ रही है.
दरअसल पिछले साल ये कपल तब सुर्खियों में आया था, जब यह अफवाह उड़ी थी कि कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद वे अलग हो गए हैं. दोनों ने कभी भी इन खबरों को स्वीकार नहीं किया, लेकिन अब ब्रेकअप की अफवाह के बाद उन्हें पहली बार एक साथ देखा गया है.
वायरल हो रही फोटोज में दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ के बीच में बैठी हुई नजर आ रही है. वहीं, टाइगर श्रॉफ गंभीर मुद्रा में बैठे हुए हैं. मैच का लुत्फ तीनों को उठाते देखा जा सकता है.
इस बीच 13 जून को दिशा पाटनी के 31वें जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ ने एक प्यारा मैसेज लिखा था. उन्होंने दिशा पाटनी के साथ की अपनी एक फोटो भी शेयर की थी. यह फिल्म 'बागी 2' के प्रमोशन के दौरान की थी.
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने कई फिल्मों में काम किया है. उनकी जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद आती है. हालांकि, दोनों के रिलेशनशिप की भी अफवाह थी और बाद में ब्रेकअप की भी अफवाह सामने आई, लेकिन कपल ने कभी भी इन सब अफवाहों पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को फॉलो करते हैं और एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हैं.
ये भी देखें: Animal Postpone: फिल्म 'एनिमल' की रिलीज डेट टली, अब इस महीने फिल्म दे सकती है दस्तक