Disha Patani Birthday: दिशा पाटनी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस और फैशन को लेकर भी फैंस के बीच काफी मशहूर हैं. 13 जून को एक्ट्रेस ने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को खूब बधाइयां मिल रही हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके खास दोस्त एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने दिशा को 'एक्शन हीरो' कहकर बर्थडे विश किया.
टाइगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिशा के साथ एक वीडियो शेयर किया है.टाइगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिशा और टाइगर दोनों ही फ्लिप करते नजर आ रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आशा करता हूं तुम इस साल खूब ऊंचा उड़ोगी, हैप्पी बर्थडे एक्शन हीरो. आज टेस्टी खाना खाओ और किल इट. साथ में हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट की. टाइगर का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा जल्द ही फिल्म योद्धा, एक विलेन रिटर्न और केटीना में नजर आने वाली हैं. वहीं टाइगर विकास बहल निर्देशित 'गणपथ' को लेकर चर्चा में है. वो 'बड़े मियां छोटे मियां' और रोहित धवन की 'रैम्बो' में भी काम कर रहे हैं.
ये भी देखें : Squid Game के दूसरे सीजन का ऐलान, डायरेक्टर Hwang Dong Hyuk ने बताया क्या कुछ होगा नया