दिशा पटानी (Disha Patani) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक क्रिप्टिक् पोस्ट से सबको हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट से सिंगर ब्रेंट मॉर्गन (Brent Morgan) के सॉन्ग 'बी ओके' (Gonna Be Okay) का लिरिक्स शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'इफ नो वन एवर टोल्ड यू इट्स ऑल गोना बी ओके' यानी अगर किसी ने आपको कभी नहीं बताया, तो सब ठीक हो जाएगा. लेकिन कुछ देर बाद दिशा ने इस पोस्ट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर और दिशा लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहें थे लेकिन अब उनके ब्रेअकप की खबरें आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर और दिशा फिल्म 'बाघी 2' से एक दूसरे को डेट कर रहें थे दोनों लम्बे समय से दोस्त थे लेकिन टाइगर अपना ज्यादातर समय फिटनेस की तरफ बिताते है वो किसी एक रिश्ते में रहकर ज्यादा समय नहीं बिता सकते.
एक्टर पहले से इन चीजों को लेकर क्लियर थे. लेकिन दिशा को ऐसी उम्मीदें थी की चीजें आगे जाकर बदल सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था और एकतरफा भावनात्मक रूप से रिश्ता खत्म हो रहा था. जिसके वजह से दोनों के तनाव पैदा हो गया और रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया. वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा को हाल ही में फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में देखा गया था. वहीं एक्ट्रेस अपकमिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'योद्धा' में नजर आएंगी.
यह भी देखें: Jacqueline Fernandez की बढ़ीं मुश्किलें!, ED ने 215 करोड़ रुपये ठगी केस में बनाया आरोपी