K Pop Star Jackson Wang: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani ) मुंबई में के-पॉप स्टार जैक्सन वांग के साथ मुंबई की सैर करती नजर आईं. मुंबई में घूमने का ये वीडियो कोरियाई सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों मुंबई की सड़कों पर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
दिशा ने भी जेक्सन के साथ घूमने और बातें करते हुए दो वीडियो शेयर किए हैं.
पिछले हफ्ते मुंबई में हुए लोलापालूजा इंटरनेशनल म्यूजिक इवेंट में कई इंटरनेशन म्यूजिक बैंड और सिंगर आए. इनमें कोरियाई सिंगर जैक्सन वांग (Jackson Wang) भी अपने बैंड के साथ परफॉर्मेंस करने पहुंचे थे. जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर अपनी भारत यात्रा से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए और इसमें दिशा पटानी को मुंबई की सड़कों पर उनकी गाड़ी में साथ में बैठे सैर करते देखा जा सकता है.
इसके अलावा जैक्सन एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के घर पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे. एक्टर और उनके परिवार संग जैक्सन की मुलाकात की फोटो को राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और पॉप सिंगर ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
ये भी देखें : Pathaan Press Conference: पहली बार शाहरुख खान ने 'पठान' विवाद को लेकर की बात, कहा- हम किसी की भावनाओं...