अपने शानदार लुक्स के लिए सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 2 मार्च को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हालांकि सबसे प्यारी विशेज एक्टर की रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) ने दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टास्टोरी पर टाइगर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे सुंदर और प्रेरक बने रहो. जन्मदिन मुबारक हो टिगी.'
शेयर की हुई तस्वीर में एक्टर ने टाइगर-प्रिंटेड मफलर पहना हुआ है. इसके आलावा टाइगर ब्लैक जैकेट और मैचिंग जॉगर्स पहने नजर आ रहे हैं. बता दें, हमेशा से अफवाह रही है की टाइगर और दिशा लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों की तरफ से इस रिश्ते को लेकर ऐसी को कोई स्टेटमेंट नहीं आई.
पिछले साल 'कॉफी विद करण' में, टाइगर ने दिशा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था और कहा था, 'ठीक है, हम पर बहुत लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं. हमने हमेशा कहा है कि हम बेहतरीन दोस्त हैं और आज ऐसा ही है.'
इस बीच, दिशा कथित तौर पर एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को डेट कर रही हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ प्यारी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. दिशा को कई बार एलेक्जेंडर के साथ स्पॉट किया गया है.
ये भी देखें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: Billi Billi गाने में दिखा सलमान खान का स्वैग, शहनाज और पलक भी आईं नजर