पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) द्वारा निर्देशित 'लाइगर' (Liger) हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नही किया. जिसके चलते अब इस फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाध को फिल्म के विरोध करने की धमकी मिल रही है.
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने व्हाट्सएप से लिया एक स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स का एक ग्रूप 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजेपुरी जगन्नाध के घर के बाहर धरना देने की योजना बना रहा है.
निर्देशक ने एक और ट्वीट किया और कहा कि मुझे किसी को पैसे वापस करने की जरूरत नहीं है, लेकिन मै अभी भी उन लोगों के लिए कर रहा हूं जिन्हें नुकसान हुआ है. उन्होने आगे लिखा, कि मैं उन लोगों को पैसे नहीं लौटाउंगा जो हमारे खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.
बता दें इससे पहले विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' का जादू ना चल पाने से एक्टर इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स में एक स्पीच के दौरान भावुक हो गए थे एक्टर ने कहा था, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं इसके लिए काम करूंगा.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी देखें: Nayanthara ने दिवाली पर पति संग अपने जुड़वा बच्चों की दिखाई झलक, दोनों साउथ स्टाइल लुक में आए नजर