टीवी के रिएलिटी शो स्पिटविला से फेम पाने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने हाल ही में अपनी शादी के एनाउंमेंट की क्लिप शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी है. दिव्या अपने ब्वॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar से शादी करने वाली हैं. वहीं दूसरी और दिव्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद ने किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो शेयर की है.
13 दिसंबर 2023 को उन्होंने अपने 'सेव द डेट' शादी की घोषणा की. क्लिप में, हम दिव्या और अपूर्व का कैरिकेचर देख सकते हैं. होने वाली दुल्हन ने डीप-बैक गाउन पहना हुआ है. इसके अलावा, बताया गया है कि कैसे दिव्या और अपूर्व शादी करने के लिए तैयार हैं.
वरुण और दिव्या ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया फिर वे मार्च 2022 में अलग हो गए. जब दिव्या ने अपने इंस्टा हैंडल पर वरुण से अलग होने की घोषणा की, तो फैंस को बहुत बड़ा धक्का लगा था. इससे उनके फैंस का दिल टूट गया था. हालांकि, दिव्या को इसके लिए नेटिज़न्स से बहुत नफरत मिली. दूसरी ओर, वरुण कभी भी ब्रेकअप पर चर्चा करने के लिए खुलकर सामने नहीं आए.
ये भी देखें: 'Animal' फिल्म में था Bobby Deol और Ranbir Kapoor का किसिंग सीन, अब OTT पर दिखेगा ये सीन