दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच खबर है कि दिव्या अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर चोटों के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
फोटो में उनके चेहरे पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. उसके चेहरे पर चोट के कारण काफी लाल निशान है. एक तस्वीर में उनकी आंखें भी नम नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्या ने कैप्शन में लिखा, 'अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मैं बुरी तरह घायल हो गई. लेकिन शो चलते रहना चाहिए. आप सभी के आशीर्वाद और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है.'
दिव्या की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में दिव्या खोसला कुमार ने अपने मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'यारियां 2' की शूटिंग की जानकारी दी.
ये भी देखें : 'Ajooni' के पूरे हुए 200 एपिसोड, एक्टर Shoaib Ibrahim ने टीम के साथ किया सेलिब्रेशन