बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्देशक दिव्या खोसला कुमार (Divya Khossla kumar) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से अपने पति का सरनेम 'कुमार' हटा दिया है. जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या दिव्या अपने बिजनेसमैन पति भूषण कुमार (Bhusan Kumar) से तलाक लेने वाली है. लेकिन अगर आप उनके फैन हैं और चिंतित हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है.
दिव्या और भूषण कुमार के बीच रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं. दिव्या की प्रवक्ता ने तलाक की अफवाह को खारिज कर दिया है. उन्होंने एबीपी से कहा कि दिव्या खोसला ने ऐसा ज्योतिष की सलाह पर किया है. उन्होंने ज्योतिष के कहने पर खोसला की स्पेलिंग में एक और एस ऐड कर दिया है.
दिव्या खोसला ने 2005 में टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार से शादी की.जिनसे उनका एक बेटा रुहान है. बता दें, साल 2004 में दिव्या ने अब 'तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से डेब्यू किया था. दिव्या 'यारियां', 'यारियां' 2, और 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं.
ये भी देखें - 'The Indrani Mukerjea Story' को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई नेटफ्लिक्स को फटकार, रिलीज पर लगी रोक