एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपनी फिल्म सावी को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिव्या ने बताया कि एस सीन को शूट करते हुए दिव्या घायल हो गई थी फिर जोर -जोर से रोने लगी थी.
दिव्या ने कहा कि एक्शन सीन में मुझे फाइटर दूर फेक रहा होता है, लेकिन गिरते हुए मेरा चेहरा लोहे की रॉड से घायल हो जाता है. फिर मैं रोने लगती हूं. तब अनिल कपूर आते है और कहते है कि फिल्म हिट होगी. जब कोई एक्टर शूट करते हुए बुरी तरह घायल हुआ है तो फिल्म हिट होती है, ये अपने अनुभव से कह रहा हूं. फिर एक तरफ सूजे हुए गाल के साथ एक्ट्रेस ने 10 दिन तक शूटिंग की.
दिव्या ने कहा कि अगर आप ध्यान देंगे तो मेरा एक तरफ का गाल दूसरे की अपेक्षा ज्यादा सूजा हुआ है. दिव्या ने आगे बताया कि उन्होंने फिल्म के ज्यादातर सीन को बिना मेकअप के शूट किया है, क्योंकि वह इसे अधिक वास्तविक दिखाना चाहती थीं. दिव्या आगे बताती हैं कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान 45 दिनों तक सिर्फ दो जींस पहनी.
फिल्म 'सावी' का निर्देशन अभिनय देव ने किया है' अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. 'सावी' 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें: क्या एल्विश ने किया सांप और छिपकली का इस्तेमाल? चार्जशीट में दर्ज बयानों से हुए कई चौंकाने वाले खुलासे