Movies Release On Diwali 2022 : सिनेमा के लिए दिवाली का खास महत्व होता है. जहां लोग छुट्टी के दिन फिल्में देखना पसंद करते हैं वहीं इसका फायदा फिल्मों को भी मिलता है. मेकर्स पहले से ही इस दिन को अपनी फिल्म के लिए बुक कर लेते हैं. इस बार 24 अक्टूबर को दिवाली है. इस मौके पर अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. तो चलिए बताते हैं इस साल दिवाली पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होंगी.
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'थैंक गॉड' (Thank God) एक कॉमेडी फिल्म है. ये दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म को फैमिली एंटरटेनर माना जा रहा है. अजय देवगन इसमें चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही यह फिल्म विवादों में है. फिल्म पर भगवान चित्रगुप्त के अपमान के आरोप लग रहे हैं. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की भी मांग की गई थी हालांकि कोर्ट उस दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई पर रोक लगा दी थी.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा ( Nushrratt Bharuccha) स्टारर राम सेतु (Ram Setu) का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म भी 'थैंक गॉड' के साथ 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में उम्मीद यही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखाएगी. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. जो राम सेतु की खोज में एक अनोखे सफर पर निकल जाता है.
ऋषभ शेट्टी की कांतारा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म 'कांतारा' 14 अक्टबूर को हिंदी डब वर्जन समेत तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म हिंदी में भी शानदार कलेक्शन कर रही है और आने वाले दिनों में भी इसकी कमाई में बढ़त होने की उम्मीद है. 'कांतारा' की कहानी पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और पीढ़ीगत रहस्यों पर आधारित है. जिसके दृश्य किसी को भी रोमांचित कर देने के लिए काफी हैं.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की 'डॉक्टर जी' टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. इस दिवाली छुट्टी पर आप इस फिल्म का भी लुत्फ उठा सकते हैं. ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज हुई है. डॉक्टर जी' एक मेडिकल कॉलेज कैम्पस की कहानी है. फिल्म मेंआयुष्मान खुराना एक मेल गायनोकॉलोजिस्ट की भूमिका में हैं. फिल्म में आयुष्मान और रकुल प्रीत के अलावा शैफाली शाह भी (Shefali Shah) भी अहम किरदार में हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' (Brahmastra Part One: Shiva) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, दिवाली के मौके पर इसकी डिजिटल रिलीज होगी. फिल्म दिवाली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अक्किनेनी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर भले ही पिट गई हो, लेकिन ये OTT प्लेटफॉर्म पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. घर बैठे आप भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं. ये फिल्म 6 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है. जहां इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को थियेटर पर रिलीज हुई थी.
ये भी देखें : Ananya Panday कर रही आदित्य को डेट? Neha Dhupia की फोटो में दिखे साथ