देशभर में दिवाली की धूम है बॉलीवुड भी दिवाली के जश्न में डूबा है. रविवार शाम निर्माता-लेखक अमृत पाल बिंद्रा ने अपने घर दिवाली पार्टी रखी जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने भी पार्टी में शिरकत की जहां उनके साथ उनके बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan) भी नजर आए.
इस साल ये पहली दिवाली पार्टी है, जिसमें किंग खान नजर आए. ब्लैक टी शर्टी, डेनिम शर्ट औऱ जींस में वो काफी स्मार्ट लग. उन्होंने स्टाइलिश ग्लासेस भी लगाया था.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल( Vicky Kaushal) भी पार्टी में पहुंचे कपल पार्टी के लिए ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. कैटरीना कैफ ने ऑल-ब्लैक साड़ी पहनी थी, जबकि विक्की ब्लैक एंड सिल्वर एथनिक वियर में दिखे. पार्टी में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ पहुंचीं.
अनन्या पांडे और सारा अली खान एक साथ पार्टी में पहुंचीं. सारा अली खान ने मल्टी कलर एथनिकड्रेस पहनी थी, जबकि अनन्या ने मैचिंग ब्लाउज के साथ लाल साड़ी पहनी. पार्टी में इब्राहिम अली खान नेभी शिरकत की.
उनके अलावा और भी कई हस्तियां इस बैश में शिरकत करती नजर आईं. शनाया कपूर, रिया चक्रवर्ती, अंगिरा धर, आनंद तिवारी, अंगद बेदी के साथ नेहा धूपिया और आकांक्षा रंजन को भी पार्टी में देखा गया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख के फैंस उनको 25 जनवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर देखेंगे, जब उनकी फिल्म 'पठान' सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. इसके अलावा उनके पास तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की 'डंकी' और नयनतारा के साथ एटली की 'जवान' भी है.
ये भी देखें : Ekta Kapoor की दिवाली पार्टी में शामिल हुए कई सितारे, ग्रीन कलर के आउटफिट में कंगना ने बिखेरा जलवा