Diwali 2023: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं.
एक हार्दिक नोट में, उन्होंने अपने फैंस से कहा कि ‘भगवान को उस उपहार के लिए धन्यवाद देने का अवसर लें जो उन्होंने हमें जीवन दिया है.’
उन्होंने अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उनसे कहा कि अच्छे दिखें...और भी अच्छा महसूस करें और आज रात खूब नाचें.
अपने पोस्ट में किंग खान ने लिखा – ‘दिवाली आइए भगवान को उस उपहार के लिए धन्यवाद देने का अवसर लें जो उन्होंने हमें जीवन दिया है. हमें अपना आभार व्यक्त करने और उनसे क्षमा मांगने और खुशी के लिए उनका आशीर्वाद मांगने की शक्ति मिले. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.अच्छे दिखें...और भी अच्छा महसूस करें और आज रात खूब नाचें.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने इस साल की शुरुआत फिल्म 'पठान' से की थी. इसके साथ बॉक्स ऑफिस धमाल मचाने वाले किंग खान हाल ही में फिल्म 'जवान' में दिखाई दिए थे. इन दोनों ही फिल्मों ने टिकट खिड़की पर करोड़ों रुपये का कारोबार किया.
अब दिसंबर में शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे कलाकार हैं.
ये भी देखें : Shilpa Shetty की दिवाली पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज, बेटी संग पहुंची Raveena Tondan