बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) ने हाल ही में खुलासा किया कि इस साल दिवाली पर 'मन्नत' में खास परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों का जश्न मनाया जाएगा.
गौरी ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि मुझे लगता है कि त्योहार परिवार के साथ रहने और सेलिब्रेट करने के लिए होते हैं. घर में खूब सारी मिठाइयां लाना, कार्ड खेलना और घर सजाने में मजा आता है. इस सबके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं.
कोरोना के चलते पिछले दो साल, काफी मुश्किल भरें दौर में गुजरे है, इसलिए गौरी खान इस दिवाली को पति शाहरुख और अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ खास तरीके से मनाना चाहती हैं.
गौरी खान 'ड्रीम होम्स विद गौरी खान' शो होस्ट करती दिखेंगी. शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, वह कई हस्तियों के घर को नया रूप देती नजर आएंगी.
ये भी देखें: Alia Bhatt को मिला 'स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड', एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कहा-शुक्रिया