एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) की अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) का टीजर रिलीज हो गया है, इस टीजर में विद्या बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
1 मिनट के इस टीजर में विद्या और सेथिंल राममूर्ति की जोड़ी नजर आई है. वहीं फिल्म में इलियाना डिसूजा (Illeana D'cruz)_ और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) भी एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए हैं.
शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के टीजर को विद्या बालन ने शेयर करते हुए लिखा, इस गर्मी में प्यार के साथ उस गर्मी को महसूस करें जो हैरान, भ्रमित और थका देने वाली है.
शीर्षा गुहा की ये फिल्म दो और दो प्यार साल 2017 में आई विदेशी फिल्म 'द लवर्स' की कहानी पर आधारित है. बुधवार को फिल्म से सभी सितारों को फर्स्ट लुक शेयर किया है. आज टीजर रिलीज किया है.
ये भी देखें: Priyanka Chopra की बेटी मालती ने राम मंदिर में 'अयोध्या' कहने की कोशिश की, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन