तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और अनुराग कश्यप की जोड़ी रुपहले पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. दोनों की अपकमिंग फिल्म 'दो बारा' (Dobaaraa) का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में तापसी फ्यूचर और प्रजेंट के बीच फंसी नजर आ रही हैं.
दो मिनट 10 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुवात तापसी और एक बच्ची से होती है, जो अपने नए घर पहुंचते है. फिल्म की कहानी एक मर्डर के आस-पास बुनी गई है. तापसी को टीवी में, एक लड़का और अपना घर दिखाई देता है, वह सबको बताती है, लेकिन कोई यकीन नही करता है.
इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप कर रहे हैं. पवेल गुलाटी भी नजर आएंगे. ये दूसरी बार है जब तापसी और पवेल गुलाटी एक साथ फिल्म में काम करेंगे. इससे पहले दोनों फिल्म थप्पड़ में नजर आ चुके हैं.
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म को लंदन फिल्म फेस्टिवल के अलावा फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल 2022 में दिखाया जा चुका है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'डंकी' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वो पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. इसके अलावा तापसी पन्नू 'ब्लर' में भी नजर आएंगीं.
ये भी देखें : Emergency: फिल्म से Shreyas Talpade का फर्स्ट लुक आउट, पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी का निभाएंगे किरदार