Do Patti Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती ' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का यह फर्स्ट लुक काफी जबरदस्त लग रहा है.सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस टीजर में काजोल पहली बार एक पुलिस वाले का किरदार निभाती नजर आ रही हैं, वहीं कृति सेनन की भी यह पहली थ्रिलर फिल्म होने वाली है.
टीजर में काजोल सच और सबूत के बीच एक असामान्य मामले को सुलझाती हुईं नजर आ रही हैं. यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है.
'दो पत्ती' एक स्सपेंस थ्रिलर है, जिसमें काजोल और कृति के अलावा तन्वी आजमी भी और शहीर शेख भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे.
काजोल और कृति सेनन इससे पहले 2015 में आई फिल्म 'दिलवाले' में साथ में काम कर चुकी हैं. अब एक बार फिर से दोनों एक साथ आने के लिए तैयार हैं.
कृति ने पर्दे पर हीरोइन के तौर में काम किया है और अब प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना करियर शुरू करने जा रही है. ये फिल्म कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई में बनी है.
ये भी देखें : Golmaal 5: जल्द ही धमाल मचाने लौटेगी 'गोलमाल' की पलटन, श्रेयस तलपड़े ने दी शूटिंग से रिलीज तक की जानकारी