एक्टर आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana) की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) शुक्रवार, 14 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है. यह फिल्म परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'कोड नेम: तिरंगा' (Code Name: Tiranga)और ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ हिट फिल्म 'कांटारा' (Kantara) के हिंदी संस्करण के साथ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. डॉक्टर-जी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक की ओपनिंग कर ली है.
तो चलिए पहले जानते हैं कि पहले दिन पहला शो देखने वाले दर्शकों की इस फिल्म को देखने के बाद क्या राय है?
ये तो रही ऑडियंस की राय. अब जानते है कि इस फिल्म के कलेक्शन की बात यानी जानते हैं डॉक्टर जी की ओपनिंग कैसी रही.
शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर जी ने पहले दिन करीब 3.00 करोड़ से 3.50 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है. Boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर जी का सैटरडे कलेक्शन आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकता है. डॉक्टर जी में, आयुष्मान एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका निभाते हैं, जबकि शेफाली शाह और रकुल प्रीत सिंह उनके साथी डॉक्टरों के रूप में नजर आती हैं.
ये भी देखें: Prabhas ने Rishab Shetty की फिल्म 'Kantara' को दो बार देखा, सिनेमाघर में देखने वाली फिल्म बताया