Don 3 Announcement: फिल्म मेकर-एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' का ऐलान कर दिया है. फरहान ने सोशल मीडिया पर इसका एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में 3 बना हुआ नजर आ रहा है इसके साथ ही लिखा है. एक नए ऐरा की शुरुआत. हालांकि इसे लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
कहा जा रहा है कि 'डॉन 3' का टीजर डिजिटली रिलीज करने के बाद थिएटर्स में 'गदर 2 'के साथ दिखाया जाएगा.
फिल्म की घोषणा से लेकर इसकी कास्ट तक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह डॉन 3 का हिस्सा होंगे. जल्द ही इसका भी ऐलान किया जाएगा.
फिल्म डॉन के अभी तक दो पार्ट आ चुके हैं. पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद आई 'डॉन 2' में शाहरुख खान का लीड रोल था. इसके बाद 'डॉन 3' से भी शाहरुख खान का नाम काफी समय से जुड़ा था. लेकिन अब रणवीर सिंह की इस फिल्म में एंट्री से लोग हैरान हो गए हैं.
ये भी देखें : Salman Khan ने 25 साल बाद फिर मिलाया Karan Johar से हाथ, जानिए पूरी डिटेल