एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 'डॉन' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'डॉन 3 बैकलैश' (Don 3) के नए डॉन बनकर लोगों का भरपूर मनोरंजन करने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म टीजर कुछ महीनों पहले ही रिलीज किया गया, जिसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ लोग फिल्म में नए डॉन की एंट्री से खुश थे, तो अधिकांश लोग डायरेक्टर फरहान अख्तर की आलोचना कर फिल्म में शाहरुख खान की वापसी की मांग कर रहे थे.
कास्टिंग में हुए इस बदलाव को लेकर रणवीर सिंह सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डेडलाइन से बात करते हुए कहा कि मैं डॉन को अपना बनाने और इसे अपनी स्पिन देने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. यह हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा और सम्मानित फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसका कमान मुझे सौंपा गया है.'
रणवीर ने आगे कहा, 'जब इस फिल्म की घोषणा की गई थी तो बहुत सारी कन्फ्यूजन सामने आई है, लेकिन सिनेमा के पूरे इतिहास में ऐसा होता रहा है. यहां तक कि हाल ही में जब बॉन्ड फ्रैंचाइज़ी ने नए जेम्स बॉन्ड के तौर पर डैनियल क्रेग की घोषणा की थी, तो भी कन्फ्यूजन ने जन्म लिया था. ऐसा होना बेहद नैचुरल है.'
आपको बता दें कि 'डॉन' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में 1978 में आई थी, जिसे सलीम खान और जावेद ने लिखा था. फिल्म अमिताभ बच्चन ने डॉन और विजय की दोहरी भूमिकाएं निभाईं थी. इसके बाद 2007 में फरहान अख्तर ने 'डॉन' को डायरेक्ट किया था, जिसमें शाहरुख खान ने दोहरी भूमिका निभाई और फिल्म और 2011 में इसका सीक्वल बनाया गया और अब 'डॉन 3 बैकलैश' को लेकर चर्चाएं गर्म है.
ये भी देखिए: Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani ने एक्टर संग ब्रेकअप को किया कन्फर्म, बोली- मलाइका से उनका...