डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhatr) की फ्रेंचाइजी 'डॉन' की तीसरी फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है. फिल्म एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. टीजर के जरिए रणवीर खुद को डॉन के तौर पर इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं.
'डॉन 3' का ये टीजर 1 मिनट 58 सेकेंड का है, जिसमें रणवीर को आखिरी में 'मैं हूं डॉन' कहते सुना जा सकता है. टीजर रिलीज के बाद फैंस कमेंट में एक बार फिर फिल्म में शाहरुख खान की मांग कर रहे हैं. हालांकि टीजर को लोग पसंद भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 'डॉन 3' को फरहान अख्तर ही डायरेक्ट करेंगे. साथ ही फइल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूसर करने वाले हैं. फिल्म के राइटर फरहान है. इसके लिरिक्स जावेद अख्तर और म्यूजिक शंकर एहसान लॉय देने वाले हैं. हालांकि लीड एक्टर के तौर पर रणवीर के लिए शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स को रिप्लेस करना बहुत मुश्किल भरा होने वाला है.
ये भी देखिए: 'Chennai Express' Of 10 Years: Deepika- Ranveer ने रिक्रिएट किया फिल्म का फेमस डायलॉग, देखिए वायरल वीडियो