हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) फिल्म 'डबल XL' (Double XL) का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसका सेंट्रल ऑफ एट्रेक्शन रहा इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन का 'स्क्रीन डेब्यू'. शिखर को हुमा के साथ एक ड्रीम सीक्वेंस में डांस करते देखा गया था. इस लुक ने फिल्म को लेकर काफी चर्चा बटोरी.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक खास बातचीत में, डबल एक्सएल के डायरेक्टर सतराम रमानी ने इस बारे में बात की कि उन्होंने शिखर को इस भूमिका के लिए क्यों चुना और क्रिकेटर को इस किरदार के लिए कैसे राजी किया गया.
सतराम ने कहा कि, 'फिल्म में हुमा के किरदार का सपना स्पोर्ट्स प्रेजेंटर बनने का है, जैसा कि ट्रेलर में भी दिखाया गया है. वो क्रिकेट मैचों और हर चीज के बारे में बात करना चाहती है. इसलिए, ड्रीम के रेलिवेंट पार्ट को एक क्रिकेटर की जरूरत थी और मैं शिखर धवन का फैन हूं. . मैं उन्हें एक अल्फा मेल के रूप में देखता हूं, जो देसी लीग और एलीट क्लब दोनों में फिट बैठता है. मुझे लगा कि ये ही सही कास्टिंग है लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह इसे करना चाहेंगे या नहीं.'
उन्होंने आगे बताया कि इस बात की जिम्मेदारी एक्टर और फिल्म के प्रोड्यूसर साकिब सलीम को दी गई. उन्होंने शिखर को कॉल किया और उन्होंने बड़े अच्छे से बात की. दरअसल शिखर को पहले से फिल्म के आइडिया के बारे में जानकारी थी और उन्होंने कहा कि ये फिल्म बननी चाहिए. सतराम ने बताया कि वह एक दिन की शूटिंग के लिए काफी अच्छे रहे और उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों के लिए हूं.'
'डबल XL', में हुमा और सोनाक्षी के अलावा जहीर इकबाल भी हैं. मुदस्सर अजीज और साशा सिंह की लिखी ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Uunchai trailer: दोस्ती में कितनी दूर जा सकते हैं आप? अमिताभ, अनुपम, बोमन ने की माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई