Double XL Trailer Realsed: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi ) स्टारर फिल्म 'डबल एक्स एल' का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी दो प्लस-साइज महिलाओं पर आधारित है जो अपने सपनों की तलाश में जुटी हैं.
तीन मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत क्रिकेटर शिखर धवन की और हुमा कुरैशी से होती है. हुमा शिखर धवन संग डास का सपना देखती हैं और जब आंख खुलती है तो सामना होता है हकीकत से. छोटे शहर में पली बढ़ी हुमा दिल्ली जाने का ख्वाब देखती हैं. वहीं दूसरी तरफ सोनाक्षी फिल्म में एक फैशन डिजाइनर के किरदार में हैं. जिसे पता चलता है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा है.
लोगों के नजरिए से परेशान दोनों की मुलाकात होती है और अपने सपनों को पूरा करने दोनों निकल पड़ती हैं लंदन.
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के अलावा जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी अपने मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म से भारत के मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन भी एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.
ये फिल्म लड़कियों के मोटापे को लेकर उनकी बॉडी शेमिंग करने वालों को एक करारा जवाब देती है. 'डबल एक्स एल' का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है .सतराम रमानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Chhello Show' के मेकर्स चाइल्ड आर्टिस्ट Rahul Koli की याद में बनाएंगे ट्रस्ट फंड, देखिए पूरी खबर