Dream Girl 2 Collection Day 2: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. जोकि शुक्रवार को रिलीज हुई थी. यह फिल्म साल 2019 की हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) की सीक्वल है. इसने 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' की ओपनिंग भी अच्छी रही है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरे दिन कमाई बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गई है. 2 दिन में फिल्म ने भारत में कुल कमाई लगभग 24 करोड़ 69 लाख रुपये हो गई है.
बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' की कहानी शुरु होती है जब मथुरा का एक छोटे शहर का लड़का, करम, अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है, जिसने लगभग सभी से पैसे उधार लिए हैं. दूसरी ओर, वह परी से बेहद प्यार करता है, इसके बाद करम पूजा बनकर सामने आता है. तब जो ड्रामा शुरू होता है वो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है.
ये भी देखें: Sushmita Sen की एक्टिंग-अंदाज पर बज रही 'ताली', कभी मां ने तैयार की थी एक्ट्रेस की मिस इंडिया वाली ड्रेस