Dream Girl 2: अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) की रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बॉलीवुड की असली 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ वीडियो शेयर किया है.
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और लिखा कि नई ड्रीम गर्ल आयुष्मान के साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने अद्भुत समय बिताया. आयुष्मान ने भी इस खास पल की एक झलक शेयर की और प्रेरणा बनने के लिए हेमा मालिनी को धन्यवाद दिया. 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे भी हैं, 25 अगस्त को रिलीज़ होगी.
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना पूजा नाम की लड़की का किरदार निभा रहे हैं, जो कई लोगों की ड्रीम गर्ल है. ऐसे में एक्टर ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए अच्छी तरकीब निकाली. उन्होंने बॉलीवुड की आइकोनिक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से मुलाकात की और उनके साथ मिलकर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया.
दो ड्रीम गर्ल्स की इस मुलाकात ने फिल्म के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट बनाए रखने का काम किया. दोनों की इस मुलाकात ने पुरानी यादों और नई क्रिएटिविटी को एक साथ लेकर आया.
फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें: Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत मिले झारखंड के राज्यपाल से, CP Radhakrishnan ने की एक्टर की तारीफ