राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) द्वारा निर्देशित 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर ₹50 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने बीते सोमवार को ₹4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर यह फिल्म पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ₹10.69 करोड़ की ओपनिंग ली और दूसरे दिन ₹14.02 करोड़ की कमाई की.
बीते रविवार को फिल्म ने ₹16 करोड़ की कमाई की. रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में 'ड्रीम गर्ल 2' ने अपने चौथे दिन भारत में ₹4.70 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म ने 45.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, अन्नू कपूर, विजय राज, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह, असरानी और राजपाल यादव भी हैं.
ये भी देखें : Kriti Sanon ने शेयर किया Tiger Nageswara Rao से बहन Nupur Sanon का फर्स्ट लुक, कहा-गर्व महसूस हो रहा है