Sanjay Kapoor and Tusshar Kapoor video: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे (Ayushmann Khurrana and Ananya Panday) स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को काफी वक्त से इंस्टाग्राम पर प्रमोट किया जा रहा है. इस कड़ी में अब तुषार कपूर और संजय कपूर का प्रमोशन वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों स्टार्स पूजा से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
जिम में शूट किए गए इस वीडियो में दोनों स्टार एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे से इतनी तैयारी करने की वजह के बारे में पूछताछ करते हैं. जहां तुषार बताते हैं कि जल्द ही किसी के साथ उनकी डेट है, वहीं संजय भी बताते हैं कि वो पूजा के लिए वर्कआउट कर रहे हैं.
2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना ने अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों को अपना दीवाना बनाया था. जबकि ड्रीम गर्ल-2 के ट्रेलर में देखा गया है कि आयुष्मान खुराना इस बार लड़की बनकर लोगों को अपना दीवाना बनाएंगे. फिल्म में आयुष्मान और आनन्या के अलावा एक्टर परेश रावल, अनु कपूर, विजय रा और राजपाल यादव भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
ये भी देखें : 'Aakhiri Sach' की स्क्रीनिंग में Tamannaah Bhatia को देखते ही फैंस बोलें भाभी, दिखा मजेदार नजारा