Ayushmann Khurrana Dream Girl 2 Teaser: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग मूवी 'ड्रीम गर्ल 2' का नया टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें ये बताया गया है कि पूजा यानी आयुष्मान खुराना की पहली झलक कब सामने आएगी. टीजर वीडियो में पूजा रॉकी यानी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के रणवीर सिंह से फोन पर बात करते हुए नजर आ रही हैं.
टीजक वीडियो में रॉकी, पूजा की लाल साड़ी की तारीफ करते हैं. वो कहते हैं कि तुम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की तरह हो, जो 4 साल बाद वापस लौटी हो. पूजा खुद को 'ट्रॉफी' कहती हैं और साथ ही ये भी अनाउंस करती हैं कि उनका फर्स्ट लुक 25 जुलाई को रिवील किया जाएगा.
आयुष्मान खुराना ने भी इस टीजर वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा - पूजा एक त्योहार है 25 को इस बार है. राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें : Project K: सामने आया Prabhas-Deepika की फिल्म का असली नाम, देखिए टीजर की पहली झलक