एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म देखने के बाद लोग ट्विटर पर इसका रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. लोगों इसे फुल एंटरटेनर फिल्म बता रहे हैं. आईए हम यहां फिल्म के ट्विटर रिव्यू दिखाते हैं.
ट्विटर पर एक यूजर ने फिल्म के तारीफ में लिखा- 'ड्रीम गर्ल 2' सभी को अवश्य देखनी चाहिए... हर मिनट बहुत पसंद की है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'ड्रीम गर्ल 2' का पूरा पहला पार्ट जल्दबाजी से भरा लगता है. अधिकांश पार्ट में ज़बरदस्ती की गई कॉमेडी, कुछ काम करती हैं लेकिन हर जगह नहीं.'
फिल्म की तारीफ में एक यूजर ने लिखा- 'ड्रीम गर्ल 2' हंसी और मनोरंजन का एक रोलरकोस्टर है! आयुष्मान की बहुमुखी प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है क्योंकि वह विभिन्न अवतारों दिख रहे हैं. उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन, शानदार निर्देशन, शानदार कलाकारों और फिल्म की मस्त वाली कहानी के लिए इसे अवश्य देखा जाना चाहिए.'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्म, कोई संदेश नहीं और घटिया कॉमेडी. बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ क्या हो रहा है. दर्शक 'घूमर' को नहीं बल्कि 'ड्रीम गर्ल 2' के मूव को भी सराह रहे हैं. इस प्रकार की फिल्म का समर्थन करना या देखना दर्शकों के लिए शर्म की बात है.'
एक यूजर ने लिखा- 'आयुष्मान के सभी बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक, मैं अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म देख रहा हूं, आपके इस रोल के लिए बहुत सारा प्यार.'
'ड्रीम गर्ल 2' को एकता कपूर और शोभा कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मंजोत सिंह और सीमा पाहवा नजर आए हैं. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
ये भी देखिए: 'Gadar 2': 'मैं निकला गड्डी लेके' के कंपोजर Uttam Singh ने मेकर्स पर क्यों भड़के? 'शिष्टाचार होनी चाहिए'