'Sarfira': एक्टर अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'सरफिरा' की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म की झलक के साथ मेकर्स ने इसके सिनेमाघरों में दस्तक देने का दिन भी बता दिया है. इससे पहले इस प्रोजेक्ट का टेंटेटिव टाइटल 'स्टार्ट अप' रखा गया था. 'सरफिरा' एयर डेक्कन के संस्थापक रामासामी गोपीनाथ की प्रेरक यात्रा को कहानी में उजागर करेगी.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक झलक शेयर कर रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'इतना बड़ा सपना देखों, वो तुम्हें पागल बुलाए!'सरफिरा' सिनेमाघरों में 12 जुलाई, 2024 को रिलीज हो रही है.'
दरअसल, पिंकविला ने अपने एक रिपोर्ट में बताया कि, फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म एक हाई-ऑन-कंटेंट फिल्म है, जिसे सुधा कोंगारा ने निर्देशित किया है. ये फिल्म पहले 16 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी. यह फिल्म साउथ एक्टर सूर्या की 'सोरारई पोटरू' का रीमेक है.
बात अक्षय के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर को आखिरी बार मिशन रानीगंज में देखा गया था, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इससे पहले एक्टर की रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्च्न पांडेय, राम सेतू जैसी कई फिल्मों में देखा गया, जो फ्लॉप रही थीं. इसके अलावा एक्टर जल्द ही 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Ae Watan Mere Watan: Sara Ali Khan ने किया अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन देगी दस्तक