अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) ने बंपर ओपनिंग से शानदार शुरुआत की है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया है.
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरी हो रही है. असफलताओं के बाद फिल्म उद्योग एक शांत दौर से गुजर रहा था'. 50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म लोगों की उमीदों पर खरी उतर रही है. वहीं 'दृश्यम 2' की कमाई वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को और बढ़ने की उम्मीद है.
बता दें, इस फिल्म की पहले दिन की सफलता ने अजय की फिल्म 'तान्हाजी' को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने अपनी अच्छी ओपनिंग में 15.38 करोड़ रुपये कमाए थे. अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' की हिंदी रीमेक है.
ये भी देखें : Varun Dhawan की फिल्म 'Bhediya' का ट्रेलर का Burj Khalifa पर जलवा, एक्टर ने दिखाई वीडियो
हिंदी फिल्म 'दृश्यम' को अभिषेक पाठक ने निर्देशित किया है. इसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना अहम भूमिका निभा रहे हैं.