अजय देवगन- तबू की दमदार फिल्म 'दृश्यम' के सीक्वल (Drishyam)को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म शुरु होने से पहले विवादों में उलझ गई है. 'दृश्यम' के निर्माता कुमार मंगत के बेटे अभिषेक इसका दूसरा भाग डायरेक्ट करेंगे. अभिषेक ने एक पोर्टल से बात करते हुए फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर बताया कि उनके पिता ने 'दृश्यम' को वायकॉम मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाया था और वायकॉम मोशन पिक्चर्स इस बात से नाराज हैं कि कुमार मंगत उनके बगैर ही 'दृश्यम 2' की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक दोनों बैनर्स के बीच पनपे इस विवाद का निपटारा नहीं हो जाता है तब तक ये फिल्म फ्लोर पर नहीं जा सकती.
ये भी देखें:Karan Johar ने टिप टिप बरसा पानी पर दिखाए ऐसे डांस मूव्स, देखकर हो जाएंगे हैरान
साउथ एक्टर मोहनलाल की 'दृश्यम 2' के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद से प्रोड्यूसर कुमार मंगत और अजय देवगन ने इसके हिंदी रीमेक बनने की भी तैयारियां शुरू कर दी थी. फिल्म को अगले साल 2022 तक रिलीज करने की प्लानिंग थी.