अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन रविवार को ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है और अब ये फिल्म जल्द ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi ) को पछाड़ने वाली है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'दृश्यम 2' ने भारत में 170 करोड़ रुपये और विदेशों में 33 करोड़ रुपये की कमाई की है और पिछले दस दिनों में फिल्म ने दुनिया भर में ₹203 करोड़ की कमाई की है. 'दृश्यम 2' को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भेड़िया' भी पछाड़ नहीं पाई. 'दृश्यम 2' ने तीसरे दिन 'भेड़िया' से दोगुनी कमाई की थी.
साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 हिंदी फिल्मों की लिस्ट में, 'ब्रह्मास्त्र', 'द कश्मीर फाइल्स' 'भूल भुलैया 2' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' है.
अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म 'दृश्यम 2', 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल है. साथ ही ये दोनों पार्ट, एक्टर मोहनलाल की मलयालम फिल्म की हिंदी रिमेक है. 'दृश्यम 2' में श्रिया सरन, अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता हैं. अब जल्द ही पार्ट 3 बनाने की बात चल रही है.
ये भी देखें: Varun Dhawan फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे फैंस की बीच, कहा - 'भेड़िया ने मुझे इतना प्यार दिया है'