अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और श्रिया सरन (Shriya Saran) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. इसके साथ ही फिल्म ने हिंदी सिनेमा में साल 2022 में दमदार कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'दृश्यम 2' का वीकेंड शानदार रहा और वीकडेज सुपर स्ट्रॉन्ग रहे. फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर कुल 104.66 करोड़ की कमाई कर ली है.
एक्टर अजय देवगन फिल्म 'दृश्यम 2' की सफलता से काफी उत्साहित हैं, एक्टर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर काशी विश्वनाथ के दर्शनकी तस्वीर शेयर की है.
ईटाइम्स के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में, निर्देशक अभिषेक पाठक ने कहा कि 'दृश्यम 3' और 'दृश्यम 4' की मांग है और 'इस पर जल्द काम किया जाएगा' लेकिन अभी तक वे 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने से खुश हैं. 'दृश्यम 2' अजय की 2015 की क्राइम थ्रिलर 'दृश्यम' का सीक्वल है, जो इसी नाम की मोहनलाल-स्टारर मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक थी.
वहीं आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 211 करोड़ रुपये, 'द कश्मीर फाइल्स' ने 252.9 करोड़ रुपये, 'भूल भुलैया 2' ने 285.92 करोड़ रुपये और 'ब्रह्मास्त्र' ने 257.44 करोड़ रुपये कमा कर टॉप 4 में जगह बनाई है.
ये भी देखें: ‘Drishyam 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई में 100 करोड़ रु. का आंकड़ा किया पार