Drishyam 2 screening: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज से पहले गुरुवार रात मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. विशाल भारद्वाज, सोहेल खान, विद्युत जामवाल, हर्षवर्धन कपूर, शरद केलकर, सौरभ शुक्ला, विशाल भारद्वाज, श्रिया सरन, तब्बू, काजोल और अजय देवगन शामिल थे.
फिल्म की स्क्रीनिंग पर अजय (Ajay Devgn )पत्नी काजोल (Kajol) के साथ पहुंचे दोनों ब्लैक में ट्यूनिंग करते नजर आए. काजोल काले रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही थी. वही अजय ब्लैक टी-शर्ट और पेंट के साथ मैचिंग जैकेट पहने नजर आए. साथ ही कपल ने एक- दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए पोज भी दिया.
एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने पति के साथ पहुंचीं. उन्होंने स्क्रीनिंग के लिए लाल रंग की साड़ी पहनी थी. स्क्रीनिंग में पहुंची श्रिया रोमांटिग अंदाज में नजर आईं उन्होंने पति को किस करते करते हुए पैपाराजी को पोज दिया.
एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए अपने पति वत्सल सेठ के साथ पहुंचीं हुई थी. इसके अलावा, तब्बू सबसे हट कर एक स्टाइलिश बेल्ट के साथ मिडी ड्रेस में नजर आई. तब्बू के शरारती अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा.
अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में' अजय देवगन विजय सालगांवकर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि तब्बू पुलिस महानिरीक्षक मीरा देशमुख के किरदार में दिखाई देंगी. इसके अलावा, इस फिल्म में श्रिया सरन अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में हैं और इशिता दत्ता उनकी बेटी के रूप में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Aparshakti Khurana के वो दमदार किरदार जिन्होंने फिल्मों में मचाया धमाल