Drishyam 2 Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) देख चुके फैंस अब इसकी अगली कड़ी देखने के लिए बेकरार है. अब फैंस का ये इंतजार खत्म हुआ मेकर्स ने 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी सात साल आगे से शुरू होगी. जहां इस बार अपने बेटे के बारे में सलगांवकर परिवार से पूछताछ के लिए तब्बू के साथ अक्षय खन्ना की एंट्री होने वाली है.
ट्रेलर ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में रोमांच पैदा कर दिया है. विजय लगातार अपने परिवार को मजबूत करते दिख रहे होते हैं. हर दृश्य विजय के पक्ष में नजर आता है लेकिन फिर खेल बदलता नजर आता है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है.
ट्रेलर देखते वक्त हर किसी को ये ही सवाल सताता है...क्या इस बार सलगांवकर परिवार पुलिस के जाल में फंस जाएगा? या पिछली बार की ही तरह विजय इस बार भी पुलिस को चकमा देने में कामयाब होगा?
ट्रेलर से ये तो साफ हो गया है कि इस बार सस्पेंस थ्रिलर का मजा दोगुना होना वाला है. फिल्म में अजय, अक्षय और तब्बू के अलावा इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने 260 करोड़ के जेट वाली खबर को बताया अफवाह, फेक न्यूज फैलाने वालों को दी WARNING