Aryan Khan Passport: पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज ड्रग्स केस (Drugs on cruise case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से क्लीन चिट मिलने के बाद अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपना पासपोर्ट वापस किए जाने की अपील की है. उन्होंने एक विशेष अदालत में याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस किए जाने की मांग की.
अदालत ने एनसीबी से जवाब दाखिल करने को कहा है और मामले की सुनवाई 13 जुलाई को तय की है.
आर्यन खान को पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और तीन हफ्ते बाद जमानत दे दी गई थी. अपनी जमानत शर्तों के मुताबिक, आर्यन खान ने अदालत में अपना पासपोर्ट जमा कर दिया था और उनके मुंबई से बाहर यात्रा करने पर भी रोक लगा दी गई थी.
मई में एनसीबी की ओर दायर आरोप पत्र में, 'पर्याप्त सबूतों के अभाव' के कारण आर्यन खान और पांच अन्य को छोड़ दिया था.
ये भी देखें : Kareena Kapoor ने लंदन में कजिन Riddhima और बुआ Reema Jain से की मुलाकात, शेयर की तस्वीर