एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वाइफ और पूर्व बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) कई दिनों के मीडिया जगत में कई कारणों से खबरों में बनी रहती हैं. दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए और तलाक लेने का फैसला किया. आलिया इस समय दुबई में अपने बच्चों शोरा और यानी के साथ रह रही है, जहां वो अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई करा रही हैं.
इस बीच अब खबर आ रही है कि आलिया को दुबई सरकार की ओर से निर्वासन का नोटिस भेजा गया है. ये निर्वासन नोटिस, घर का किराया ना चुकाने के कारण आया है. मिली जानकारी के मुताबिक 7 सितंबर को दुबई के 'रेंटल डिस्प्यूट्स सेंटर' के कुछ अधिकारी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया के घर को खाली करने का नोटिस लेकर पहुंचे. जहां पता चला है कि किराया न चुकाने की वजह से उन्हें दुबई सरकार से निर्वासन का नोटिस मिला है.
उनके करीबी एक सूत्र ने खुलासा किया कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद नवाजुद्दीन को फाइनेंशियल लेनदेन करना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. नोटिस में कहा गया है कि किराया न चुकाने पर आलिया को 27,183.00 दिरहम के किराये मूल्य की फाइनेंशियल डिमांड के साथ संपत्ति खाली करनी होगी.
आलिया से इस पर जल्द रिस्पॉन्स करने को कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. निर्वासन के नोटिस के बाद आलिया ने आज दुबई स्थित भारतीय दूतावास का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है.
ये भी देखिए: 'Jawan': 'आपको हमारी कसम, गूगल पर 'जवान' सर्च कर आइए' Google ने Shah Rukh Khan पर बरसाया प्यार