रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) का फीवर फैंस के सिर पर अभी भी चढ़ा हुआ है. संदीप रेड्डी वांगा की इस वॉयलेंट फिल्म को लेकर दर्शकों की तरह से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. थिएटर्स के सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं.
मुंबई में 'एनिमल' के लिए लोगों की दीवानगी ऐसी है कि थिएटर्स में फिल्म की टिकट कम पड़ गई है. इस वजह से अब थिएटर मालिकों ने आधी रात और जल्दी सुबह के शोज की बुकिंग खोल दी है.
अब मुबंई के थिएटरों में 'एनिमल' के शोज देर रात 1 बजे, 2 बजे तक होंगे और फिर सुबह 5:30 बजे से शुरू हुए हैं. इसका मतलब 24/7 एनिमल के शोज सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगे.
इसी के साथ 'एनिमल' ने शाहरुख खान की जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जहां 'एनिमल' ने दूसरे दिन 66 करोड़ की शानदार कमाई की है, तो वहीं 'जवान' ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया था.
ये भी देखें: Vicky Kaushal की एक्टिंग के दीवाने हुए Sachin Tendulkar, कहा- हर जनरेशन को ये फिल्म देखनी चाहिए