Why Karan Johar Will ‘Disinherit' Son Yash, Give 'Everything' to Daughter Roohi?: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर 25 मई को अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे.हालही में उन्होंने अपने बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में करण ने उनसे पूछा कि वे उनके जन्मदिन पर उन्हें क्या गिफ्ट देंगे. उनके बच्चों ने करण जो जवाब दिया है वह काफी मजेदार है.
करण ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें करण काउच पर बैठे हैं और दोनों बच्चों का वीडियो बना रहे हैं.वो बच्चों से पूछते हैं कि 'ये मेरा बर्थडे मंथ है तो मुझे क्या मिलने वाला है. इस पर बेटी रूही कहती है कि मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार मिलेगा. करण ने कहा कि थैंक्यू रूही. मुझे बहुत पसंद आया. इसके बाद यश आते हैं और कहते हैं कि आपको मुझसे कुछ नहीं मिलेगा और आप ये डिजर्व भी नहीं करते है.
करण यह सुनकर हैरान हो जाते हैं और कहते हैं क्या? तुम्हारी हिम्मत कैसी हुई मुझसे ऐसे बोलने की.इस वीडियो को शेयर कर करण ने मजाक में लिखा, 'ओके...मैं अब यश को अपनी वसीयत से बाहर कर रहा हूं. रूही को सब मिलेगा.'
करण के इस मजेदार वीडियो पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. फराह खान ने कमेंट किया, यश ने मेरा दिल जीत लिया है. विशाल ददलानी ने कमेंट किया, यश तो जीत गया है.
करण जुड़वां बच्चों यश और रूही के सिंगल पेरेंट हैं. उन्होंने 2017 में सरोगेसी के जरिए उनका स्वागत किया. उनके दोनों बच्चे अब 7 साल के हो चुके हैं. वहीं करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर प्रोड्यूसर उनकी लास्ट फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' थी जो अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी.
ये भी देखें : Laapataa Ladies: प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने किया किरण राव की 'लापता लेडीज'का रिव्यू, ऐसी लगी फिल्म