फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म की मच अवेटेड फिल्म 'दुल्हनिया 3' को लेकर खबर आ रही थी कि फिल्म से डायरेक्टर ने आलिया भट्ट को रिप्लेस करके जान्हवी कपूर को लीड एक्ट्रेस के तौर पर ले लिया है. अब इन खबरों पर करण ने प्रतीक्रिया देते हुए मीडिया से एक रिक्वेस्ट भी कर डाली है. दरअसल, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया की सफलता के बाद करण के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं.
करण जौहर ने फिल्म को लेकर आ रही खबर पर एक इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- 'हर सुबह मैं ऐसी खबरों के साथ उठता हूं, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस ने ऑफिशियली कन्फर्म ही नहीं किया होता है… मीडिया के लोगों से अनुरोध करूंगा कि कृपया किसी फ्रेंचाइजी की निरंतरता या किसी की शुरुआत के बारे में अनुमान न लगाएं! समय आने पर इसकी जानकारी हम खूद ही शेयर करेंगे. हम अपनी भविष्य की फिल्मों को लेकर दिखाए गए उत्साह से खुश हैं, लेकिन अटकलों के बजाय सच को अधिक पसंद करेंगे.'
आपको बता दें कि करण एक मीडिया पोर्टल की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि आलिया 'दुल्हनिया 3' में एक्टिंग नहीं करेंगी. उनकी जगह जान्हवी कपूर को वरुण धवन के साथ एक नई दुल्हनिया की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, जो पिछली दो फिल्मों में भी मुख्य भूमिका में थे. जान्हवी को उनकी 2023 की फिल्म 'बवाल' में वरुण के साथ देखा गया था.
पोर्टल ने यह भी कहा कि शशांक खेतान 'दुल्हनिया 3' का भी निर्देशन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि फिल्म में 'एक अलग कहानी और किरदार होंगे और यह किसी भी तरह से पिछले भागों से जुड़ा नहीं है.' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. यह अगले कुछ महीनों में फ्लोर पर जाएगी और उम्मीद है कि वरुण एटली की थेरी रीमेक खत्म करने के बाद फिल्म की शूटिंग करेंगे.
ये भी देखिए: Raha Kapoor: न्यू इयर वेकेशन से लौटी प्यारी राहा को देख दीवाने हुए फैंस, देखिए वायरल हो रहा वीडियो