Dulquer Salmaan On Negative Reviews: एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) जल्द ही फिल्ममेकर आर बाल्कि (R. Balki) की फिल्म 'चुप : रिवेंज ऑफ द आर्टिस' (Chup Revenge Of The Artist) में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दुलकर सलमान ने नेगेटिव रिव्यू के बारे में बात की.
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'वह अक्सर अपने बारे में रिव्यूज में बकवास बातें पढ़ते रहे हैं. लोग तो यहां तक लिख चुके हैं कि उन्हें फिल्मों में काम करना छोड़ देना चाहिए. वह इसके लिए नहीं बने हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर हमेशा एक जैसी बातें होती हैं कि उन्हें यहां (फिल्म इंडस्ट्री) नहीं होना चाहिए. यह सच में बहुत ही कठोर बातें हैं.'
दुलकर सलमान खास तौर पर मलयालम और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. उन्होंने साल 2018 में फिल्म 'कारवां' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें दिवंगत एक्टर इरफान खान, मिथिला पालकर, समीर सक्सेना और अमला अक्किनेनी जैसे कलाकार भी थे.
वहीं वह साल 2019 में आई सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का भी हिस्सा थे. अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'चुप' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: शाहरुख खान की वाइफ Gauri Khan बनेंगी करण की मेहमान, इन लोगों के साथ होंगी शामिल