पॉपुलर 'ड्यून' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'ड्यून: प्रोफेसी' का दमदार टीजर जारी कर दिया है. सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू भी नजर आने वाली हैं. हालांकि, उनके फैंस ट्रेलर में उनकी एक झलक पाने को तरस गए. यह शो ड्यून फिल्म की घटनाओं से 10,000 साल पहले की कहानी है, जो बेने गेसेरिट की दुनिया का परिचय देता है कि वे इस दुनिया के वास्तुकार कैसे बने.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज में तब्बू सिस्टर फ्रांसेस्का का किरदार निभाएंगी. 'ड्यून: प्रोफेसी' की कहानी ब्रायन हर्बर्ट और केविन जे एंडरसन के लिखे उपन्यास सिस्टरहुड ऑफ ड्यून से प्रेरित है. इसके पहले सीजन में छह एपिसोड हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसमें भी सीजन के छह एपिसोड होंगे.
सीरीज की कहानी दो हरकोनेन बहनों के इर्द-गिर्द घूमेगी जो मानव जाति के भविष्य को खतरे में डालने वाली ताकतों से लड़ती हैं, और एक प्रसिद्ध संप्रदाय की स्थापना करती हैं, जिसे बेने गेसेरिट के नाम से जाना जाता है.
'ड्यून: प्रोफेसी' में तब्बू के अलावा एमिली वॉटसन, ट्रैविस फिमेल, ओलिविया विलियम्स, मार्क स्ट्रॉन्ग, एडवर्ड डेविस और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि, मैक्स की मूल श्रृंखला, ड्यून: प्रोफेसी इस पतझड़ में रिलीज़ होगी.
ये भी देखिए: Cannes 2024: हाथो में फ्रैक्चर लिए बेटी आराध्या संग निकली ऐश्वर्या राय बच्चन, फैंस को सता रही है चिंता