सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म देखने के लिए फैंस एडवांस बुकिंग के जरिए पहले ही अपनी सीट बुकिंग करने में लगे हैं.एडवांस बुकिंग किंग खान तीसरी फिल्म है जो इस साल रिलीज हो रही है.
इससे पहले इस रिलीज हुई शाहरुख की दोनों ही फिल्में 'पठान' और 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म से भी मेकर्स यही उम्मीद कर रहे हैं. शाहरुख हाल ही में रविवार को 'डंकी' के प्रमोशन के लिए दुबई गए थे.
सैकनिल्क के ताजा आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 21 दिसंबर को अपने रिलीज़ के दिन के लिए भारत में 5 करोड़ 61 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'डंकी' ने ओपनिंग डे के लिए भारत में 7855 शो में से 1 लाख 87 हजार के करीब टिकट बेचे हैं. आपको बता दें कि 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर प्रभास फिल्म 'सालार' से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.
'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और ज्योति सुभाष भी लीड रोल में हैं. 'डंकी' चार दोस्तों की कहानी है. फिल्म में लोगों को कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का फुल डोज देखने को मिलेगा.
ये भी देखिए: Bajirao Mastani: सलमान खान और एश्वर्या राय थे फिल्म के लिए भंसाली की पहली पसंद, इन स्टार्स को मिला था ऑफर